पाकिस्तानी से चार बच्चों को लेकर प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा आई सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ के बाद एक बार फिर मरते दम तक सचिन के साथ रहने की ख्वाहिश जाहिर की। एक टीवी चैनल से बातचीत में सीमा ने कहा कि वह दिखावे के लिए हिंदू नहीं है। सीमा ने दावा किया कि पाकिस्तान में रहकर ही वह मन ही मन हिंदू बन चुकी थी और सचिन के नाम की अपने मांग में सिंदूर भरने लगी थी।
सीमा ने बताया कि एटीएस से पूछताछ में मैंने कराची से लेकर नोएडा तक की पूरी बात सच-सच बता दी। सीमा ने कहा, ”मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं भारत सीधे नहीं आई। यहां आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा, लेकिन मैं भी मजबूर थी। क्या करती? मैंने बहुत कोशिश कि किया कि भारत का वीजा मिल जाए, लेकिन वीजा नहीं मिल पाया था। अपनी उम्र को लेकर सीमा ने कहा कि असल में वह 27 साल की है। पाकिस्तान के दस्तावेजों में उसकी उम्र अलग इसलिए है क्योंकि पिता ने कुछ कम करके लिखवा दी थी। उसने इस बात से भी इनकार किया कि नेपाल के होटल में गलत नाम लिखवाया।
नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा कहीं नहीं गई
नेपाल के होटल में और बस यात्रा के दौरान अपना नाम प्रीति बताए जाने को नकारते हुए सीमा ने कहा, ‘मैंने पहली बार यह नाम सुना। मैंने सभी को अपना नाम सीमा ही बताया है। होटल में तो नाम लिखा भी नहीं गया था। पता नहीं वे क्यों झूठ बोल रहे हैं। वहां हर दिन सुबह हमसे 500 रुपए लिए जाते थे। हम परिवार की तरह रहे। होटल मालिक के पापा बहुत अच्छे थे। मैं उनके बच्चों को भी लेती थी। नेपाल में हम पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा कहीं नहीं गए।’
सहेली के साथ खेलती थी होली: सीमा
सीमा ने बताया कि वह सचिन के लिए पहले से हिंदू हो गई थी। पाकिस्तान में रहकर वह चुपके से हिंदू त्योहार मनाती थी। अपनी एक हिंदू सहेली सोनम का नाम लेते हुए कहा कि उसके साथ होली खेलती थी। उसने कहा, ‘मैं हिंदू ही हूं। मैं एक साल से हिंदू हूं। पाकिस्तान में भी मन से हिंदू थी। मैं खुलकर बोल नहीं सकती थी। नहीं तो मार दी जाती। मैं दो बार करवा चौथ मना चुकी हूं। मैंने नेपाल में भी खुद को हिंदू बताया। मेरे एक साल पुराने वीडियो भी देख लीजिए मेरी मांग में सिंदूर दिखेगा। मैं सचिन को पति मानती थी और इनके नाम का सिंदूर लगाती थी।