भदोही में पत्नी को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज कर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पत्नी को वीडियो भेजकर पैसे की डिमांड कर रहा था। पत्नी को परेशान करने की नीयत से उसने पत्नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट भी बनाए थे।
पुलिस ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान एक युवती ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो उसे भेजे जा रहे हैं और उससे पैसे की मांग की जा रही है। जब पुलिस ने गहराई से जांच पड़ताल की तो पता लगा कि शिकायत करने वाली युवती की पति के द्वारा ही उसको परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा था। 1 वर्ष पूर्व दोनों युवक-युवती ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन 6 महीने बाद ही दोनों में विवाद हो गया और दोनों अलग-अलग रहने लगे युवक को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है।
पत्नी को फंसाने के लिए भेजा मैसेज
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद युवक ने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर से दूसरे मोबाइल पर वॉट्सऐप इन्स्टॉल कर स्वयं के नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा। जिसमें 4 लाख रुपए मांग की। युवक ने पत्नी को फंसाने के उद्देश्य से भेजे हुए मैसेज पुलिस को दिखाए, लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पाया कि युवक ने ही अपनी पत्नी को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप इंस्टॉल कर यह मैसेज भेजे थे। फिलहाल पुलिस ने आनंद मोदनवाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।