संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी रजिस्ट्री करता था। पुलिस ने इस गिरोह के सात शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक लाख से अधिक रुपए, फर्जी आधार कार्ड, पेन कर्ज व कैंसिल चेक सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए है। इस गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल, आरोपियों के द्वारा फर्जी जमीन के दस्तावेज बनाकर 14 बीघे जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने जेवर रजिस्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर गवाही देने के लिए आए व्यक्ति ने बताया कि यह जमीन के असली मालिक नहीं है यह लोग फर्जी हैं। इतना सुनते ही सारे आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित जेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बनीसराय निवासी गौतम सिंह ने पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि जेवर पुलिस ने झांझर अंडरपास के नीचे से आरोपी बुलंदशहर निवासी नीटू, जयवीर, भूरा कुमार, पिंकू उर्फ देवीचरण व जेवर निवासी सौरभ कुमार, रबूपुरा निवासी राहुल भाटी व प्रथम भाटी को गिरफ्तार किया है। बीते 24 जून को आरोपियों के द्वारा रबूपुरा थाना क्षेत्र के गांव कानपुर की 14 बीघे जमीन के बैनामे के लिए जेवर निवासी गौतम सिंह अपने साथ ही योगेश शर्मा के साथ जमीन खरीदने वाले हरियाणा निवासी मधुर गोयल व हार्दिक गोयल के साथ जेवर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे जहां पर जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। आरोपियों से जमीन के सौदे को लेकर बीते 20 अप्रैल को वार्ता हुई थी जिसके बाद जमीन का सौदा 14 लाख रूपए बिघा में तय हुआ। 14 बीघे जमीन की 17 लाख रुपए बीघे के हिसाब से कुल कीमत 2 करोड़ 38 लख रुपए हुई। जिसमें से क्रेता ने 15 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से वैभव के कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए और 6 लाख रुपए आरोपियों को नगद दे दिए।
एडीसीपी ने बताया कि 24 जून को जब बैनामा करने के लिए जमीन खरीदने वाले मधुर गोयल व हार्दिक गोयल के साथ योगेश शर्मा रजिस्टर कार्यालय पहुंचे और सभी पेपर तैयार हो चुके थे। उसी समय विक्रेता अपनी मां के साथ रजिस्टर कार्यालय पहुंचा इसके बाद पीड़ित गौतम सिंह के साथ आए योगेश शर्मा ने क्रेता को देखकर बताया कि यह जमीन का असली मालिक नहीं है। यह बात सुनकर वहां पर हड़काम मच गया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने जमीन को फर्जी तरीके से बचने के फर्जी दस्तावेज बनाकर 21 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस से शिकायत होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख सात हजार रुपए नगद, सात मोबाइल, एक फर्जी पैन कार्ड, एक फर्जी आधार कार्ड व एक कैंसिल चेक भी बरामद किया है। इस गिरोह के कई आरोपी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में जुटी हुई है।