शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, कहा- ‘PM मोदी को अब…’

Sanchar Now
3 Min Read

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेतुकी बातें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। भारत से मुंह की खाने के बाद भी उनकी अक्ल ठिकाने नहीं आ रही है। वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बेतुकी बातें करने लगे हैं।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को लगभग बर्बाद कर ही दिया था कि अमेरिका के बीच में आने से सीजफायर पर दोनों देशों की सहमति बनी। लेकिन, इस सहमति पर पाकिस्तान अपना एक अलग ही एजेंडा चला रहा है। वह अपनी आवाम को बता रहा है कि भारत ने डरकर अपने हाथ पीछे खींचे हैं। कुछ ऐसा ही अफरीदी का भी कहना है।

रविवार को पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि यह भारतीय आक्रामकता का निर्णायक जवाब है। उन्होंने कहा कि ”नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को कम आंका था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युद्ध जुनून” ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है।’

कराची के सी व्यू में आयोजित “यौम-ए-तशाकुर” (कृतज्ञता दिवस) रैली में बोलते हुए अफरीदी ने कहा कि “पीएम मोदी को अब एहसास हो गया है कि पाकिस्तान से भिड़ना कितना महंगा है।”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले शाहिद अफरीदी के घर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें घर के ऊपर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहे थे। तेज हवाओं के बीच शाहिद अफरीदी अपने घर की छत पर टहलते नजर आए, जिसके कैप्शन में लिखा, “मेरी उम्मीद, मेरा विश्वास, मेरी बहादुरी, मेरी ताकत और मेरा भविष्य।”

पढ़ें  मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या होंगे टीम के कप्तान

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे गए थे। उसके 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया, जिसमें 100 आतंकी भी मारे गए।

वहीं, 10 मई को अमेरिका के हस्तक्षेप की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बात बनी थी। हालांकि, पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह का हमला हुआ तो उसे युद्ध की श्रेणी में गिना जाएगा और फिर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment