ग्रेटर नोएडा। अचानक ही सायलेंट हार्ट अटैक से होने वाली मौत की एक घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। जारचा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय यादव की कमरे में सोते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। काॅल रिसीव नहीं होने पर दोपहर में पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो वह बिस्तर पर मृत मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।
जारचा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया संभल जनपद के उस्मौली गांव निवासी सब इंस्पेक्टर संजय यादव (55) का 1990 के बैच में चयन विभाग में चयन हुआ था। जारचा कोतवाली में वह अगस्त 2025 से तैनात थे। रोज की तरह ही शनिवार रात को उन्होंने ड्यूटी की थी। रविवार सुबह कोतवाली परिसर में ही बने सरकारी आवास में साेने चले गए थे।
दोपहर करीब करीब 12 बजे उनके मोबाइल फोन पर काॅल की गई। कई बार रिंगटोन बचने के बाद भी काॅल रिसीव नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों ने कमरे पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद भी जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ दिया। पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो वह बिस्तर पर मृत मिले।
घटना की सूचना पर विभाग के उच्चाधिकारी और स्वजन पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। शव स्वजन को सौंप कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

