Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग में दादरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को लुहारली टोल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस ने 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। इस बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक को भी बरामद किया है। यह शराब ट्रक के द्वारा हरियाणा से बिहार पहुचाई जा रही थी।
दरअसल, आबकारी विभाग और पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास लुहारली टोल के पास से एक ट्रक समेत एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस ट्रक से 135 पेटी विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद की है।
दादरी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से बिहार शराब की तस्करी की लगातार शिकायत मिली थी। जिसके चलते आबकारी विभाग और दादरी पुलिस चेकिंग कर रही थी। बुधवार संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध एक ट्रक को लुहारली टोल प्लाजा के पास से रोक लर चेकिंग की तो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक की पहचान जिला बहराइच थाना बिसेसर क्षेत्र के निगाह गांव निवासी नीरज श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद किए गए ट्रक से 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है जिसमें 20 पेटी रॉयल ग्रीन 375 एमएल, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 एमएल, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 750 एमएल,10 पेटी इंपिरियल ब्लू 750 एमएल, 10 पेटी इंपिरियल ब्लू 180 एमएल और 10 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन 180 एमएल सहित कुल 135 पेटी बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है।