लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा गांव से बुधवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही सास-ससुर को चाकू से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के समय ऊपर के हिस्से में किराए पर रहने वाली धर्मशिला देवी ने पूनम को दीदी-दीदी चिल्लाते सुना। वह नीचे आईं तो देखा कि आशा देवी और अनंतराम खून से लथपथ हालत में पड़े थे। जगदीप ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर बाहर भागीं और मोहल्ले में शोर मचा दिया।
पारिवारिक विवाद में हत्या
पुलिस उपायुक्त (DCP) मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, मूल रूप से गढ़ी कनौरा निवासी अनंतराम ने अपनी बेटी पूनम की शादी 2016 में जगदीप नामक युवक से की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंधों में तनाव था। मारपीट और प्रताड़ना की वजह से पूनम करीब दो महीने पहले मायके आकर रहने लगी थी।
डीसीपी ने कहा कि बुधवार रात करीब 8 बजे जगदीप गढ़ी कनौरा स्थित अपने ससुराल पहुंचा। उसने पहले पत्नी पूनम से बातचीत की, लेकिन कहा-सुनी के बाद विवाद बढ़ गया। रात करीब 9 बजे जगदीप ने गुस्से में आकर सास आशा देवी और ससुर अनंतराम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
लखनऊ में बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद से निकाला गया पहले मोहर्रम का जुलूस
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी जगदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अनंतराम की छोटी बहू मोनिका ने बताया कि शादी के बाद से ही पूनम को प्रताड़ित किया जाता था। पिछले दो महीने से वह मायके में रह रही थी। इस दौरान जगदीप फोन पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था।