राणा सांगा पर विवादित बयानबाजी करने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को अब अपनी सुरक्षा को लेकर डर महसूस होने लगा है. अपने लिए सुरक्षा की पुख्ता मांग को लेकर उन्होंने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है. सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रंजीत सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
याचिका में आगरा स्थित घर पर हमले और धमकियों के बाद केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आदेश दिए जाने की अपील की गई है. इसके साथ ही आगरा स्थित घर पर हुए हमले और तोड़फोड़ के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी अपील की गई है. अपने लिए केंद्रीय सुरक्षा के साथ ही परिवार के सदस्यों और आवास की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की गई है. आगरा के पुलिस कमिश्नर को इस बात का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है कि दोबारा कोई घटना न होने पाए.
डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी!
इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में 12 अप्रैल को कुछ संगठनों द्वारा आगरा में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई है. राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन और बेटे रंजीत सुमन ने साझा तौर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. रामजीलाल सुमन की इस याचिका पर हाईकोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है. जस्टिस राजीव गुप्ता की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी.
राणा सांगा पर विवादित बयान देने के बाद रामजी लाल सुमन निशाने पर आए थे. सांसद रामजीलाल सुमन लगातार अपने बयान पर कायम हैं. पिछले हफ्ते आगरा स्थित उनके घर पर हमला भी हुआ था. इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल रामजीलाल सुमन की इस याचिका पर अधिवक्ता विनीत विक्रम और सीनियर एडवोकेट इमरान उल्ला दलीलें पेश करेंगे.