Sanchar Now। ‘एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है’–इस कहावत को चरितार्थ करते हुए शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर ने एनटीपीसी परिसर में स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में अपने पूरे उन्माद, उमंग, आनंद, उल्लास और उत्साह से वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक लगभग 440 विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लगभग 250 की संख्या में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस आयोजन के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस आदि प्रमुख रहीं। छोटे बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों से भरी रेस का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स रेस, जि़कजैक रस तथा हर्डल रेस में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए लॉन्ग जंप, शॉट पुट तथा जै़वलिन थ्रो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
महाराणा प्रताप स्टेडियम में प्रातः 10:30 बजे से विभिन्न प्रकार के खेलकूद आरंभ किए गए। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा अभिभावकों की भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से माताओं के लिए आयोजित मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने खेलकूद में विद्यालय की उपलब्धियों का वर्णन किया। उनके अनुसार शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के लिए उतना ही आवश्यक है। डीपीएस एनटीपीसी शिक्षा में तो सफलता के परचम लहरा ही रहा है, साथ ही खेलकूद में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शतरंज में सोमिल शिवम तथा शौर्य चक्रवर्ती, बास्केटबॉल में ऋतिक गोस्वामी तथा यशस्वनी यादव और विद्यालय की गर्ल्स बास्केटबॉल टीम ने क्लस्टर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।
इस दौरान मुख्य अतिथि तारकनाथ प्रमाणिक ने प्रधानाचार्या महोदया तथा विद्यालय से जुड़े प्रत्येक विद्यार्थी, माता-पिता एवं शिक्षक-जन को इस भव्य समारोह हेतु बधाई दी, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यह सही समय है जब विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना कौशल दिखा सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत की हिस्सेदारी का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद में भी आगे बढ़ते रहने की बात कही। वही विशेष अतिथि के. सी. मुरलीधरन ने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को हर प्रकार के खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माता-पिता से यह निवेदन किया कि वे बच्चों को मोबाइल से हटाकर ऐसी गतिविधियों में लगाएं जो उनके शरीर के लिए भी आवश्यक हो। उन्होंने योग-ध्यान-व्यायाम जैसी गतिविधियों पर बल दिया। इस ‘स्पोर्ट्स डे’ में खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप इंदिरा गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्रोफ़ेसर तारकनाथ प्रमाणिक, राष्ट्रीय तैराक शांतनु कुमार मोहंती, एनटीपीसी प्रबंधक के. सी. मुरलीधरन, प्रोवाइस चैयरमेन गुरु प्रसाद सिंह, सीआईएसएफ़ कमांडेंट एनटीपीसी दादरी आर. पी सिंह, डीजीएम एचआर रितेश भारद्वाज तथा करनैल सिंह, सीनियर मैनेजर फाइनेंस संजय कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय सतीश कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संचालक विद्यालय के खेलकूद विभाग के वरिष्ठ शिक्षक भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र तिवारी तथा इरिन हक़ रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन उन्नति के मार्गदर्शन में हुआ।