Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बीती रात जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के छात्र रात में 11 बजे के बाद ऑनलाइन खाना बनाने की डिमांड कर रहे थे जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11:00 के बाद परिसर में ऑनलाइन खाना मांगने पर पाबंदी लगा दी थी। इसी बात को लेकर छात्र नाराज हो गए और उन्होंने सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को शांत कराया।
दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऑनलाइन खाना मंगाने के समय में पाबंदी लगाने का पुरजोर विरोध किया। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन जबरन रात में 11 बजे के बाद ऑनलाइन खाना परिसर में मांगने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्रा इकट्ठा होकर परिसर में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनेट यूनिवर्सिटी है जहां पर यूनिवर्सिटी परिसर में ऑनलाइन खाना मांगने को लेकर रात 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। उसके बाद ऑनलाइन खाना परिसर में आने के लिए प्रबंधन ने रोक लगा दी। इसी बात से नाराज छात्रों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा छात्रों से वार्ता की गई और वार्ता के उपरांत छात्र शांत हो गए और हंगामा बंद हो गया।