उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें चार युवक एक बिजली के पोल के ऊपर से चढ़कर गंगा में छलांग लगा रहे हैं। पोल से जुड़ा हुआ एक पोल और तिरछा टिका हुआ है। उसी के जरिए वह ऊपर चढ़ रहे हैं। ये वीडियो भौराघाट का है।
वीडियो वायरल होने के बाद ही कोहना पुलिस हरकत में आई। रानीघाट चौकी इंचार्ज के साथ इंस्पेक्टर कोहना अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर के मुताबिक सभी नाबालिग है। उनके परिवारों के साथ उन्हें बुलाया गया और उन्हें परिवार वालों के सामने डांट लगाई गई और हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि बिजली विभाग को पोल के बारे में सूचना दे दी गई है। जांच करने पर पता चला है कि उसमें काफी समय से करंट नहीं आ रहा है। हालांकि पोल की जरुरत न होने पर उसे हटाने के लिए भी कहा गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए एक होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है।