नई दिल्ली: सनी देओल (Sunny Deol) ने ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से खुलकर बात की. उन्होंने फिल्म, उसके कॉन्सेट और कहानी के अलावा भारत-पाकिस्तान और उसकी सियात पर भी बेबाक होकर अपनी राय दी. एक्टर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की अवाम के बीच प्यार का रिश्ता है. राजनीति का खेल लोगों के बीच नफरत पैदा कर देती है और यही फिल्म में भी नजर आएगा.
एएनआई ने ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च के वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें से एक वीडियो में सनी देओल कहते नजर आ रहे हैं, ‘लेने-देने की बात नहीं है, इंसानियत की बात है. झगड़े नहीं होने चाहिए. दोनों तरफ उतना ही प्यार है. यह सब सियासी खेल होता है. जनता नहीं चाहती कि हम झगड़ें, आखिर हम सब इसी मिट्टी से हैं.’
अलका याग्निक ने गाया ‘गदर 2’ का आइकॉनिक सॉन्ग
मुंबई में ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान टीम के काफी सदस्य इकट्ठा हुए थे. सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा के अलावा कई लोगों को देखा गया. इवेंट के दौरान, सिंगर अलका याग्निक के साथ टीम के बाकी सदस्यों ने मिलकर फिल्म का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ गाया. लोगों को ट्रेलर काफी भा रहा है.
‘गदर 2’ तोड़ेगी कई रिकॉर्ड?
‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से भिड़ंत होगी. ‘गदर 2’ के ट्रेलर ने दर्शकों की बेताबी को बढ़ा दिया है. ट्रेलर काफी धांसू है जिसमें जबरदस्त डायलॉग के साथ सनी देओल का कातिलाना अंदाज लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. ट्रेलर देखकर ही फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. उनका मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी.