फिल्म ‘इक्कीस’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर पहले भी आ चुका है। मगर, आज शुक्रवार को इसका फाइनल ट्रेलर जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें अपने दिवंगत पिता की झलक देख वे भावुक हो गए हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?
सनी देओल ने ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, ‘लव यू पापा’। इसके साथ तीन रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं। आगे लिखा है, ‘सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता की सच्ची कहानी देखिए। एक हीरो, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में अमर हो गया, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल’। यह फिल्म 01 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अगस्त्य के पिता की भूमिका में धर्मेंद्र
फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। यह बड़े पर्दे पर उनकी डेब्यू फिल्म है। अगस्त्य फिल्म में सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं। ट्रेलर में धर्मेंद्र को देखकर अच्छा लगता है। ट्रेलर में फिल्म के बाकी सितारे- जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आते हैं।
फैंस ने ही-मैन को किया याद
फिल्म ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी। मगर, बाद में मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव कर दिया। अब यह पहली जनवरी को दस्तक देगी। सनी देओल के पोस्ट पर नेटिजन्स रिएक्टर करते हुए धर्मेंद्र को याद कर रहे हैं और लिख रहे हैं, ‘धर्मेंद्र की बहुत याद आ रही है’। बता दें कि 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया।













