संचार न्यूज़। पाकिस्तान की महिला को पब्जी गेम खेलते के दौरान भारत के युवक से प्रेम हो गया। जिसके बाद महिला अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत पहुंची और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में युवक के साथ रहने लगी। महिला के बारे में पुलिस को सूचना मिलते ही महिला अपने बच्चों व प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को उसके प्रेमी के साथ मंगलवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है। महिला के पास से पुलिस ने दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, एक सिम, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट व आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद की है।
पब्जी खेलने के दौरान पाकिस्तानी महिला को ग्रेटर नोएडा के युवक से हुआ प्यार,जिसके बाद महिला अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची और अवैध तरीके से भारत में आकर रबूपुरा में रहने लगी। सूचना के बाद पुलिस ने महिला व प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/OPzq759gn7
— Sanchar News (@sancharnewsIn) July 4, 2023
दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर कि पब्जी गेम के द्वारा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद यह मामला प्यार में बदल गया और उसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का वादा किया। सचिन अब से पहले एक बार महिला से नेपाल में जाकर मुलाकात कर चुका है जिसके बाद महिला पाकिस्तान में अपने प्लॉट को बेच कर अपने चार बच्चों के साथ टुरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुची ओर फिर अवैध तरिके से भारत में आई और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी। यहां पर महिला सचिन से शादी करने के लिए जरूरी दस्तावेज जुटा रही थी लेकिन तभी पुलिस को मामले की सूचना हो गई जिसके बाद बीते शनिवार को महिला अपने प्रेमी और चार बच्चों के साथ रबूपुरा से फरार हो गई।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी हुई थी कि पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ कस्बा रबूपुरा में सचिन नाम के व्यक्ति के साथ मोहल्ला अंबेडकर नगर में रह रही है। जिसकी तलाश के लिए अधिकारियों ने टीमें गठित की और महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को कोचदावली नाला पुल के सामने सेक्टर 59 बाईपास रोड बल्लभगढ़ हरियाणा से सीमा गुलाम हैदर उसके 4 बच्चों व उसके प्रेमी सचिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उनके कागजों की जांच के दौरान पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर का अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहना व सचिन व उसके पिता नेत्रपाल उर्फ नित्तर द्वारा विदेशी नागरिक को संरक्षण देकर भारत मे रखा। पुलिस ने पाकिस्तानी महिला गुलाम हैदर, प्रेमी सचिन व उसके नेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया है। वही महिला के चार बच्चो को अभिरक्षा में लेकर जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पाकिस्तान में 2014 में हुई थी महिला की शादी
डीसीपी ने बताया कि सीमा गुलाम हैदर जो रिंद हाजाना कोट डीजी खैरपुर मिरस सिंध प्रान्त पाकिस्तान की रहने वाली थी उसकी शादी 2014 में मोहम्मदपुर थाना जेखमाबाद सिंध प्रांत निवासी गुलाम हैदर से हुई थी। सीमा गुलाम हैदर के अपने पति गुलाम हैदर से चांद से पैदा हुए सीमा का पति कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था। वर्ष 2019 में वह सऊदी अरब में काम करने चला गया वही सीमा की मुलाकात सोशल मीडिया पर पब्जी खेलते हुए 2019 में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से हुई ओर फिर बातों व मुलाकातों का दौर सुरु हुआ।
पाकिस्तानी महिला से यह हुई बरामदगी
पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर उसके प्रेमी सचिन व उसके पिता नेत्रपाल उर्फ नित्तर को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है पुलिस जांच के दौरान पाकिस्तानी महिला सीएमओ गुलाम हैदर का भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर निवास करना पाया गया तथा सचिन व उसके पिता नेत्रपाल द्वारा विदेशी महिला को संरक्षक सेना पाए जाने पर उनको भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस को दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, एक सिम, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, एक परिवार रजिस्टर सर्टिफिकेट, चार जन्म प्रमाण पत्र, एक मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, तीन आधार कार्ड, एक गवर्नमेंट ऑफ़ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन आदि, मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सूची, 5 पासपोर्ट और बस की टिकट पोखरा काठमांडू से दिल्ली बरामद की गई है।
सोशल मीडिया से बढ़ी नजदीकियां
पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर की रबूपुरा निवासी सचिन से पब्जी गेम के दौरान जान पहचान हुई। उसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर आपस में ले लिए और फिर मोबाइल नंबर से बात होने लगी। सचिन के द्वारा सीमा गुलाम हैदर से इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर चैटिंग व कॉल द्वारा संपर्क किया जाता था।
नेपाल के काठमांडू के होटल में हुई थी पहली मुलाकात
सचिन और सीमा गुलाम हैदर में दोस्ती के बाद बातचीत होने लगी और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो मिलने का प्रयास किया। जिसके बाद सीमा गुलाम हैदर पहली बार मार्च 2023 में पाकिस्तान से शारजाह होते हुए काठमांडू नेपाल पहुची जहा सचिन से मिली और फिर 7 दिन काठमांडू के एक होटल में सचिन के साथ वहीं पर रुकी। उसके बाद सीमा पाकिस्तान वापस चली गई।
नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तानी महिला आई भारत
पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल आई तथा नेपाल से दिल्ली बस द्वारा पहुची। जिसके बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में 13 मई 2023 को सचिन के पास पहुंच गई। उसके बाद सचिन ने रबूपुरा के अंबेडकरनगर मोहल्ले में एक कमरा किराए का लिया और वहां पर सचिन सीमा गुलाम हैदर व उसके चारों बच्चो के साथ रहने लगी।
महिला पाकिस्तान में प्लाट बेचकर आयी थी भारत
डीसीपी ने बताया कि महिला सीमा गुलाम हैदर ने भारत में आने से पहले पाकिस्तान में अपना एक प्लॉट बेचा था। महिला ने यह प्लॉट 1200000 रुपए में बेचा उसके बाद वह अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची और नेपाल से बस द्वारा भारत आकर रबूपुरा में सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी।
पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां कर रही है पूछताछ
डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर से पूछताछ की गई जिसमें उसने सचिन से शादी करने की बात बताई है वही पूछताछ में सीमा ने जो नम्बर पाकिस्तान में अपने जानकारों के बताए है उन नंबरों पर संपर्क किया गया तो वह नंबर गलत मिले हैं। जिसके बाद महिला संदिग्ध प्रतीत हो रही है महिला से पुलिस व केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है जिनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।