लखनऊ: भारतीय रेलवे भले ही यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करने का दावा करता हो लेकिन इसमें कई अधिकारी-कर्मचारी पलीता लगाते हुए नजर आ जाते हैं. सफर के दौरान टीटीई और यात्रियों के बीच मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं. गुरुवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जब लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में बिना टिकट रेल यात्री से दुर्व्यवहार किया गया. टीटीई द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीटीई को किया गया निलंबित
मामला तूल पकड़ने के बाद यात्री को थप्पड़ मारने के आरोपी टीटीई) को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर खूब वायरल हुआ था. यह घटना बृहस्पतिवार को हुई जब बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा और बाराबंकी के बीच थी.
क्या बोले रेलवे अधिकारी
लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमें पता चला कि प्रकाश नाम के एक उप मुख्य टिकट निरीक्षक (डीसीटीआई) ने एक यात्री के साथ मारपीट की, शायद इसलिए क्योंकि उसके पास उचित टिकट नहीं था. उसने जो टिकट खरीदा था, उसके साथ वह उस विशेष श्रेणी में यात्रा करने के लिए अधिकृत नहीं था.” टीटीई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीआरओ ने कहा, ”हमने उसके कृत्य पर कड़ा संज्ञान लिया है और उसे तुरंत निलंबित कर दिया है. हमने जांच बैठा दी है और उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे.”
इसके साथ ही उत्तर-पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. यह घटना डीआरएम के अधिकार क्षेत्र में हुई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, टीटीई को निलंबित कर दिया गया है.”