ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैतपुर गांव में शुक्रवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. करंट लगने से हुई मौत की खबर के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर 130 मीटर रोड जाम कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौके पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

मृतक की पहचान हरेंद्र के रूप में हुई है, जो गांव का ही रहने वाला था और एक सर्विस सेंटर पर काम करता था. परिवार वालों का आरोप है कि हरेंद्र रोजाना सुबह 9 बजे काम पर बुलाया जाता था, लेकिन शुक्रवार को उसे सुबह 6 बजे ही बुला लिया गया. इसके कुछ घंटे बाद परिजनों को सूचना दी गई कि हरेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई है. परिजनों ने इसे दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए सीधे हत्या का आरोप लगाया है.
घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण शव को अस्पताल से उठाकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोलचक्कर पर ले आए और रोड जाम कर दिया.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते रहे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से भी इनकार कर दिया और साफ कह दिया कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव सड़क से नहीं हटेगा.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लंबे समय तक बातचीत के बावजूद जाम नहीं खोला गया.
सूरजपुर कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों से बात की गई है और उनकी शिकायत पर निष्पक्ष जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस शांति बनाए रखने के लिए लगातार मौके पर डटी हुई है.