ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक नामी निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की दीवार की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दीवार गिरने से मलबे में दबकर 01 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 02 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब मजदूर स्विमिंग पूल के किनारे खुदाई का कार्य कर रहे थे। मृतक की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।