नई दिल्ली. भारत इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा. टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम दिन 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया.टीम इंडिया की अगली सीरीज किस टीम से है और भारतीय टीम अब कब मैदान में उतरेगी. इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. भारतीय टीम अब अगले महीने यानी सितंबर में इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के बाद यूएई के लिए रवाना होगी जहां एशिया कप का आयोजन होना है. भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगी. पहला मैच भारत यूएई से खेलेगा.इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी.
इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद भारत के कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. भारतीय टीम का कप्तान भी एशिया कप में बदल जाएगा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की वापसी होगी. एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या भी एशिया कप में धूम मचाते दिखेंगे. भारत पिछली बार का चैंपियन है. उसने साल 2023 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था. टीम इंडिया इस बार भी खिताब के दावेदार के रूप में उतरेगी. इस बाद एशिया कप में भारत का सामना पाकिस्तान से एक या दो नहीं बल्कि तीन बार होने की उम्मीद है.
इंग्लैंड से लौटने के बाद भारत एशिया कप खेलेगा
भारतीय टीम एशिया कप के लीग मैचों में यूएई से अपने मुकाबले की शुरुआत करेगी. जबकि 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी. ग्रुप मुकाबलों के बाद सुपर फोर होगा. इसके बाद सुपर फोर की टॉप की 2 टीमें फाइनल खेलेंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमों को ग्रुप ए में यूएई और ओमान के साथ रखा गया है. वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप बी में रखा गया है. टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और प्रत्येक ग्रुप से टॉप की 2 टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी जहां वे एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
3 बार भारत का सामना पाकिस्तान से हो सकता है
भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान तीन बार हो सकता है. एशिया कप के सुपर फोर मैच 21 सितंबर से खेले जाएंगे. दोनों टीमें लीग सहित सुपर फोर और फाइनल में भी टकरा सकती हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में अभी तक नहीं भिड़ी हैं. भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट का अधिकार है. भारत इसका ऑफिशियल मेजबान है. राजनीतिक उथल पुथल की वजह से एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा.
भारत का एशिया कप 2025 का शेड्यूल (ग्रुप स्टेज)
भारत बनाम यूएई अबू धाबी10 सितंबर (बुधवार)
भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई 14 सितंबर (रविवार):
भारत बनाम ओमान, अबू धाबी दुबई19 सितंबर (शुक्रवार).