संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी में रविवार की देर रात अचानक से आग लग गई। यह आग यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में लगी आग लगने के कारण वहां पर अफरातफरी मच गई जिसके बाद आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। सूचना पाकर फायर विभाग मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक फूड कोर्ट में सब कुछ जलकर राख हो चुका था गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, सोमवार की देर रात ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूसरी मंजिल तक जाने लगी। आग के कारण वहां पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बाकी के गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किस कारण से लगी इसका भी पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
इस मामले पर फायर विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एक मई सोमवार की सुबह लगभग 3:30 बजे गलगोटिया यूनिवर्सिटी दनकौर में आग की सूचना प्राप्त हुई थी। आग विश्वविद्यालय के मुख्य भवन से बाहर बने फूड कोर्ट में लगी थी। सूचना के बाद फायर विभाग की यूनिट मदद के लिए पहुंची और तीन गाड़ियों के द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया है इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
गलगोटिया विश्वविद्यालय में देर रात फूड कोर्ट में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। वही आग लगने के कारण फूड कोर्ट का सारा सामान जलकर राख हो गया है वहां मौजूद कर्मचारियों ने वहां से निकल कर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है आज किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है।