प्रतापगढ़ : लीलापुर थाना क्षेत्र तीन मौतों से सनसनी फैल गई. मां, बेटे और बहू का शव कमरे में एक ही बेड पर पड़ा मिला. गुरुवार को देर तक दरवाजा नहीं खुलने और बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बुजुर्ग नानी ने दरवाजा खटखटाया. कोई हरकत ना होने पर नानी ने पड़ोसियों को बुलाया. अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो देखा की कमरे में एक ही बेड पर तीनों के शव पड़े थे. मुंह से झाग निकल रहा था और पास में एक 5 महीने का बच्चा रो रहा था. मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार का है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों ने सुसाइड किया है.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी : परिवार मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था. सगरा सुंदरपुर बाजार में ननिहाल में नवासे पर रहा था. यहां रह कर व्यवसाय कर रहा था. अंकित पटवा (30) की डेढ़ साल पहले रिया पटवा (25) से शादी हुई थी. दोनों का एक 5 माह का बेटा है. बेटा-बहू मां आशा पटवा (50) और नानी यशोदा पटवा (70) के साथ घर के ऊपरी मंजिल पर रहते थे. घर के नीचे अंकित की जनरल स्टोर की दुकान है.
रात में एक साथ खाया था खाना : नानी यशोदा देवी ने बताया कि बुधवार रात पूरे परिवार ने साथ बैठकर खाना खाया. इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. गुरुवार सुबह जब मैं सोकर उठी, तो काफी देर तक नाती, बेटे और बहू के उठने का इंतजार करती रही, लेकिन वे नहीं उठे. फिर मैं किसी तरह फर्स्ट फ्लोर पर गई. बाहर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. मैंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जब कोई जवाब नहीं मिला तो मैं नीचे आ गई और पड़ोसियों को बुलाया.
शव के पास रो रहा था बच्चा : पड़ोसियों ने भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन तीनों नहीं उठे. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो बेड पर अंकित, उसकी मां और बहू की लाश पड़ी हुई थी. तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था. बगल में मासूम बच्चा रो रहा था.
जहरीला पदार्थ खाने का शक : एएसपी संजय राय व सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर व लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की पड़ताल में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत की आशंका जताई जा रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी आशंका जताई है कि खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है. मौके पर जुटे लोगों में चर्चा है कि इस घटना की वजह सूदखोरी या जमीनी रंजिश हो सकती है, फिलहाल अभी घटना की हकीकत खंगाली जा रही है.
बॉडी पर चोट के निशान नहीं : एएसपी संजय राय ने बताया, घटना की जानकारी अंकित के पिता और रिया के परिजनों को भी दे दी गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं मिली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी.
बहू के परिजन बोले- हत्या हुई : वहीं रिया के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है. क्योंकि उनकी बेटी और दामाद के बीच ऐसा कोई विवाद नहीं था, जिससे वह यह कदम उठाते. वह हमेशा खुश रहते थे.