संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक होटल में कार सवार दबंगों ने लाठी डंडों व पिस्टल के बल पर जमकर मारपीट की। होटल के बाहर से शुरू हुई मारपीट अंदर रिसेप्शन तक पहुंच गई जहां पर दबंगों ने पूरे स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बुधवार को हुई के बाद होटल संचालक ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की है वही पूरी मारपीट की घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पीड़ित की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने आधा दर्जन दबंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी धर पकड़ के लिए टीमें जुटी हुई है।
ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाने गौर सिटी मॉल में हिविस्क्श होटल के संचालक व स्टाफ से आधा दर्जन से अधिक दबंगों में रॉड, डंडों व पिस्टल से मारपीट की और होटल बंद करने व जान से मारने की धमकी,स्टाफ ने बेसमेंट में भागकर बचाई जान, एक दिन पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने किया था होटल का उद्घाटन pic.twitter.com/u25mMUjZll
— Sanchar News (@sancharnewsIn) September 28, 2023
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी मॉल के डायमंड प्लाजा में हिविस्क्श होटल के बाहर खड़ी मालिक की कार में दबंगों ने अपनी गाड़ी को बैक करते हुए टक्कर मार दी। उसके बाद उन्होंने दोबारा टक्कर मारी जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया वहां पर जाकर उन्होंने कार सवार लोगों से गाड़ी में टक्कर मारने के लिए मना किया लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने दबंगई दिखते हुए एक बार और कार में टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद होटल के जीएम ने होटल मालिक हेमवन्त चौहान के पास फोन किया जिसके बाद हेमवन्त चौहान भी मौके पर पहुंच गए। पूरे होटल स्टाफ ने दबंगों से माफी मांगते हुए वहां से जाने की मिन्नत की लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां पर होटल संचालक व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की। दबंग मारपीट करते हुए होटल के रिसेप्शन तक पहुंच गई जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
होटल मालिक हेमवन्त चौहान ने बताया कि होटल के बाहर खड़ी मेरी कार में बुधवार को कई बार दबंगों ने अपनी कर से टक्कर मार दी। उसके बाद स्टाफ ने जाकर वहां पर उनसे ऐसा करने से मना किया जिसको लेकर दबंग गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे मौके पर पहुंचकर उन्होंने सभी से माफी मांगी और वहां से जाने के लिए कहा लेकिन उसके बाद भी दबंग लगातार गाली देते रहे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। दबंगो के पास रॉड, डंडे और पिस्तौल थी आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने होटल के अंदर रिसेप्शन तक पहुंच कर मारपीट की स्टाफ ने बेसमेंट में भाग कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित हेमवन्त चौहान ने बताया कि उन्होंने कई बार दबंगों से माफी मांगी उसके बाद भी वह गाली गलौज करते हुए उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इसी दौरान दबंगों ने उनके गले में सोने की चेन को भी चीन का प्रयास किया लेकिन हेमवन्त चौहान ने बड़ी मुश्किल से चैन को बचा लिया लेकिन उसके बाद भी दबंग होटल को बंद करने और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
बीजेपी के दिग्गज नेता की मौजूदगी में 26 सितम्बर को हुआ था उद्घाटन
होटल मालिक हेमवन्त चौहान ने बताया कि उन्होंने गौर सिटी मॉल में 26 सितंबर को होटल का उद्घाटन किया था जिसमें भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित अन्य बीजेपी के नेता और उद्योगपति शामिल हुए थे। और उद्घाटन के एक दिन बाद ही दबंग के द्वारा गाली गलौज और मारपीट करते हुए होटल को बंद करने और जान से मारने की धमकी दी गयी।
पुलिस ने अज्ञात दबंग के खिलाफ किया मामला दर्ज
होटल संचालक की शिकायत के बाद बिसरख थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात दबंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 307, 452, 506, 504 और 323 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।