संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन लगातार गंभीर है। सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जेवर के भाईपुर स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।
दरअसल, कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कावड़ मार्गो एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी जेवर में ग्राम भाईपुर में स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ठहरने, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं समय रहते दुरुस्त कर ली जाए ताकि श्रद्धालुओं को अपने कावड़ यात्रा के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव भाईपुर में स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाए एवं पर्याप्त प्रकाश, ठहरने, पीने के पानी व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए।
जिला प्रशासन के द्वारा कावड़ यात्रा की सभी सुविधाओं का जिले के अन्य जगहों पर भी जायजा लिया जा रहा है। लगातार सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी शिव भक्तों को कोई दिक्कत या परेशानी ना हो। सोमवार को जिला अधिकारी के साथ जेवर में सुरक्षाओं का जायजा लेने के दौरान उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, जेवर थाना प्रभारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।