बारात चढ़त के दौरान हाईटेंशन लाइन से टच होने की वजह से डीजे के कालम में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आकर चार बच्चे झुलस गए। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच घायल बच्चों को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव कसाईपुरा निवासी गंगाराम की बेटी प्रेमवती की बारात सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव भावली से आई थी। शाम करीब चार बजे खाना खाने के बाद बरात चढ़ रही थी। डीजे के कालम डीसीएम के ऊपर रखे हुए थे। इस दौरान कालम ऊपर से गुजर रहे उच्चशक्ति तारों से टच हो गया। कालम को पकड़े खड़े गांव निवासी सोनू सिंह का आठ वर्षीय बेटा लवीश, मुन्नीलाल का चार वर्षीय बेटा मुदित, सुरेंद्र सिंह का चार वर्षीय बेटा प्रिंस व मनवीर सिंह का पांच वर्षीय बेटा भूपेंद्र करंट से झुलस गए। बारात में अफरा-तफरी मच गई। झुलसे बच्चों को आनन-फानन में नगर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष रमेश सहरावत ने करंट से चार बच्चों के झुलसने की पुष्टि की है। बताया कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। उधर, हादसे के बाद बारात चढ़त काफी देर के लिए रूक गई। देर शाम सादगी के साथ शादी की रस्म पूरी हुईं।