नोएडा। सेक्टर-50 स्थित अशोक विहार सोसाइटी की पांचवीं मंजिल के फ्लैट में शनिवार शाम करीब पांच बजे आग लग गई। जिस समय आग लगी, फ्लैट में रहने वाला परिवार फिल्म देखने मॉल गया था। आग की लपटें उठती देख सोसाइटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। मेंटनेंस टीम ने आग बुझाने के लिए प्रयास किए, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग और संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि परिवार जब घर से निकला था, तब घर में एक दीया जल रहा था, जिसकी वजह से आग लगी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फ्लैट से तेज लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। साथ ही, लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सामान जलकर राख हो गया।












