UP बोर्ड परीक्षा के लिए 8033 परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी, एग्जाम में 5230297 विद्यार्थी होंगे शामिल

Sanchar Now
2 Min Read

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए हैं. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 8433 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. परिषद ने अपनी वेबसाइट upmsp.edu.in, एक्स अकाउंट (X)@upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर परीक्षा केन्द्रों की सूची अपलोड कर दी है.

परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में समिति के अनुमोदन के बाद अंतिम रूप से कुल 8033 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसमें 596 राजकीय, 3453 ऐडेड और 3984 अन ऐडेड विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

585 परीक्षा केंद्र बढ़े

यूपी बोर्ड ने 30 नवंबर 2025 को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए कुल 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए थे. जिनमें राजकीय विद्यालयों में 910 ऐडेड में 3484 और अन ऐडेड विद्यालयों में 3054 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया था. जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण कमेटी के अनुमोदन के बाद 585 परीक्षा केंद्र बढ़ गये हैं. हालांकि राजकीय विद्यालयों में 314 परीक्षा केंद्र कम हुए हैं. एडेड विद्यालयों में 31 परीक्षा केंद्र घटे हैं. अन ऐडेड विद्यालयों में 930 परीक्षा केंद्र बढ़ गए हैं. साफ है कि अन ऐडेड विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ी है.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होंगी. इसके लिए 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. हाई स्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पिछले साल से कम परीक्षार्थी

पढ़ें  चार बच्चों की मां ने ट्रेन से कट कर दी जान, बेटी बोली- मम्मी को रोज मारते थे पापा

यूपी बोर्ड की 2025 की परीक्षा में 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें हाईस्कूल के 2740151 और इंटरमीडिएट में 2698446 छात्र शामिल थे. पिछले साल कुल 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस लिहाज से परीक्षार्थियों की संख्या लगभग दो लाख घटी है. जिससे परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 107 कम हुई है.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment