संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में जमीनी विवाद में रिवाल्वर चाची ने अपनी भतीजी सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है साथ ही पीड़िता भतीजी को वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है। ऐसा ने करने पर उसे अंजाम भुगतने तक की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने मामले की शिकायत जेवर पुलिस से की है पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, जेवर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में पीड़िता युवती अपने परिवार के साथ रहती है। उसने बताया कि उसकी दो चाचीयो ने उनके पैतृक मकान पर कब्जा कर लिया है और अब रिवाल्वर चाची उसे अपनी तरह वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल करना चाहती है। पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं पीडिता अपने परिवार को जान बचाने के लिए जगह-जगह भटक रही है।
21 वर्षीय युवती ने जेवर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता शेखर अपने परिवार के साथ जेवर थाने के जहांगीरपुर कस्बे में रहते हैं। तीन साल पहले काम के सिलसिले में वह परिवार सहित गुजरात में जाकर रहने लगे। जहांगीरपुर से जाते समय अपने मकान का ताला लगा कर गए जिसमें कीमती सामान रखा हुआ था। वही अपनी भेस को भाई जगदीश को देकर गए। अब तीन साल बाद जब पीड़िता अपने परिवार के साथ वापस अपने पैतृक घर पहुंचा तो वहां पर पाया कि उनके कमरे का ताला तोड़कर उसका सारा कीमती सामान उसकी चाची सीमा पत्नी दिनेश व रिवाल्वर चाची अन्नू पत्नी जगदीश ने ले लिया है। इसके साथ ही उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया है।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर मामले से पाला झाड़ लिया। वही उसकी दोनों चाचीया उनके पैतृक मकान को छोड़ने को तैयार नहीं है जिसके चलते आज पीड़िता और उसका परिवार दर-दर भटक रहा है। जहां पर भी रात हो जाती है वहीं पर वह आसपास पार्को में रात गुजारने को मजबूर हैं। पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है।
वेश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाती है रिवाल्वर चाची
पीड़िता ने बताया कि उसकी चाची बांग्लादेश के रहने वाली है और वह भारत में अवैध तरीके से रह रही है। उनके मकान पर कब्जा करने के बाद अब उसकी रिवाल्वर चाची उसे अपनी तरह वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल करना चाहती हैं। पीड़िता के मना करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
रिवाल्वर चाची की फोटो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल
पीड़िता ने बताया कि उसने रिवाल्वर के साथ चाची के फोटो भी पुलिस को शिकायत करते समय दिए हैं लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वही उसकी रिवाल्वर चाची अनु लगातार उस पर वेश्यावृति के धंधे में शामिल होने के लिए दवा बन रही है और उसके पास अपने रिवाल्वर के फोटो भेज कर पीड़िता को डरा धमका रही है। इसके साथ ही रिवाल्वर चाची के आपत्तिजनक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
पुलिस ने बताया पारिवारिक विवाद
जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़िता के मकान पर किसी ने कब्जा नहीं किया हुआ है। पीड़िता का उसके परिवार से बटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
			
                                

                                
                                









