Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर इलाके की टोल रेंट पर थार कर सवार दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की कर स्वरों ने पहले बूम बैरियर को तोड़ दिया और फिर जब कर्मियों ने विरोध किया तो डंडे से उस पर जानने में हमला कर दिया। यमुना एक्सप्रेसवे पर दबंग के द्वारा टोल बूथ पर मारपीट की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी ने अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं। जहां एक तरफ दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 टोल प्लाजा पर गुरुवार को दबंगों ने टोल मैनेजर को जान से बनने की नीयत से उसे पर हमला बोल दिया। इस मामले में मैनेजर की तरफ से दादरी पुलिस को शिकायत दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे का है जहां पर दनकौर टोल प्लाजा की रैंप पर थार सवारो ने पहले बूम बैरियर तोड़ दिया और फिर विरोध करने पर टोल करने के साथ मारपीट की। इसके बाद दबंग वहां से फरार हो गए।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर टोल प्लाजा की रैंप पर थार कार सवारों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई महिंद्रा थार यूपी 16 डीयू 8194 को कब्जे में ले लिया है। यह गाड़ी दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी अभिषेक नागर के नाम पर दर्ज है। वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में दबंगों के द्वारा टोल कर्मियों के साथ मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर के पास गलगोटिया कॉलेज के निकट बने टोल प्लाजा की रैंप पर धार सवारों के द्वारा की गई दबंगई की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस थार पर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ और गाड़ी पर नम्बर प्लेट नही नही लगी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में महिंद्रा थार को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें जुटी हुई है।