संचार नाउ, ग्रेटर नोएडा।
शास्त्रीय कला और भारतीय संस्कृति को समर्पित ‘शाम्भवी क्रिएटिव फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित छह दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह शुक्रवार को पूर्वांचल हाइट सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यशाला का आयोजन 23 से 29 जून 2025 तक ग्रेटर नोएडा के योग भवन में किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रसिद्ध कथक गुरु डॉ. शाम्भवी शुक्ला मिश्रा के निर्देशन में शास्त्रीय नृत्य की बारीकियाँ सीखीं।
शाम्भवी क्रिएटिव फाउंडेशन की ग्रेटर नोएडा इकाई बीते तीन वर्षों से कला, संस्कृति और योग को जनमानस तक पहुंचाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर नीलम चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि यह नगरवासियों के लिए गर्व की बात है कि देश-विदेश में 30 से अधिक कार्यशालाओं का निर्देशन कर चुकीं डॉ. शाम्भवी शुक्ला मिश्रा ने स्वयं इस कार्यशाला को निर्देशित किया।
डॉ. शुक्ला ने प्रतिभागियों को कथक की तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ गुरु-शिष्य परंपरा, भारतीय संस्कृति और नृत्य के मानसिक एवं शारीरिक लाभ पर भी विस्तार से जानकारी दी। खास बात यह रही कि इस कार्यशाला में कथक में एम.ए. कर चुके प्रशिक्षुओं ने भी उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन संध्या में प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना और कथक की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में कला पारखी उमा नंदन पाठक और प्रसिद्ध गायक बृजेश मिश्रा की उपस्थिति और सहयोग उल्लेखनीय रहा।
दर्शक यह देखकर चकित थे कि सिर्फ छह दिन में नवोदित छात्रों ने इतनी परिपक्व प्रस्तुति दी। इस कार्यशाला में ऋषभ शुक्ला, अनामिका मिश्रा, श्री सक्सेना, अनन्या मिश्रा, सुरभि बेस, वंदिता सिंघल, वान्या गुप्ता, प्रज्ञा उपाध्याय, नित्या जोशी, आरुषि कुलश्रेष्ठ और अनामिका सिन्हा जैसे प्रतिभागियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। अभिभावकों ने इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए नीलम चतुर्वेदी और डॉ. शाम्भवी शुक्ला को हृदय से बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की आशा व्यक्त की।