ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी नौकरी पर चला गया। वहां से आने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही शक होने पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंध में हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
मूलरूप से अलीगढ़ के विसनपुर मानपुर गांव निवासी चुन्नीलाल अपने परिवार के साथ बादौली गांव में रहता है। शनिवार रात आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो नौकरी पर चला गया। नौकरी से वापस लौटने के बाद आरोपी ने डायल 112 पर पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी।
सूचना पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के भाई सुभाष ने हत्या का मामला दर्ज कराया। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को सूचना देने के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने टीसीएस चौराहे के पास से आरोपी चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। कई बार पत्नी को समझाया था, लेकिन वो नहीं मानी।
परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नौकरी करने के बहाने घर से बाहर चला गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया हैं।