नोएडा सेक्टर 24 थाने में तैनात रहे निलंबित सब-इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल का रिश्ता उस वक्त चर्चा में आ गया जब दोनों की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरें सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि दोनों का संबंध लंबे समय से चर्चा में था लेकिन वर्दी की आड़ में यह रिश्ता छिपा हुआ था। जैसे ही तस्वीरें सार्वजनिक हुईं, अधिकारियों ने तुरंत विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
पत्नी के पहुंचते ही कहानी में आया बड़ा मोड़
घटना ने उस वक्त नया मोड़ लिया जब सब-इंस्पेक्टर की पत्नी खुद बिसरख थाने पहुंची और पति पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कहा कि उसके पति का महिला कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध चल रहा है और दोनों घर से फरार हो गए हैं। पत्नी की शिकायत के बाद मामला केवल व्यक्तिगत नहीं रहा, बल्कि विभाग की साख पर भी सवाल उठने लगे है। पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया पुलिस विभाग का सिरदर्द
व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुईं तस्वीरें व चैट्स ने पुलिस महकमे को परेशान कर दिया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, तस्वीरों की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है ताकि यह पता चल सके कि ये सामग्री किसने वायरल की। अधिकारियों ने दोनों कर्मियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की पुष्टि की है।
ये है दरोगा नीरज सिंह।
और घटना थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा की है।जो अपनी खुद के थाने में तैनात महिला सिपाही को लेकर फरार हो गया।
इसका मतलब यह हुआ कि दारोगा और महिला सिपाही दोनों ही लापता चल रहे हैं अभी।
दरोगा नीरज सिंह की पत्नी ने पति के खिलाफ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई है कि… pic.twitter.com/V4bWCYK1AO
— Satya Namah (@SatyaNamah16) October 6, 2025
निलंबन के बाद भी नहीं थमा विवाद
सब-इंस्पेक्टर को पहले ही निलंबित किया जा चुका था, वहीं महिला कांस्टेबल पर भी कार्रवाई की गई है। दोनों फिलहाल भूमिगत माने जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि विभागीय जांच पूरी होने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि क्या वर्दी के अनुशासन के भीतर भी निजी रिश्ते ऐसे विवादों को जन्म दे सकते हैं।
जांच रिपोर्ट से तय होगी दोनों की किस्मत
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की उस सोसाइटी में भी इस मामले की चर्चा जोरों पर है, जहां सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी रहते थे। मामले ने न केवल विभागीय प्रतिष्ठा को झकझोरा है बल्कि वर्दी के सम्मान पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है।