संचार नाउ। गौतम बुद्ध नगर में परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का शुभारंभ उत्साह और जागरूकता के संदेश के साथ किया गया। यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना है।
प्रचार वाहनों को हरी झंडी, शपथ के साथ शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा दो दर्जन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई, ताकि सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का रूप दिया जा सके।
यातायात नियम जीवन रक्षा का माध्यम
इस दौरान अमित चौधरी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का माध्यम है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवर स्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाने के खिलाफ सख्ती पर जोर दिया। ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान को सड़क सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बताया गया।

जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट का लक्ष्य
डीसीपी यातायात प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि जनपद को ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट’ बनाने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य उल्लंघनों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
सहायता और मुआवजा योजनाओं की जानकारी
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पाण्डेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान ‘वीर योजना’, ‘कैशलेस ट्रीटमेंट योजना’ और ‘हिट एंड रन योजना’ के तहत दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

जनभागीदारी से बनेगा सुरक्षित जनपद
कार्यक्रम में स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपील की कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, गति सीमा का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि सुरक्षित सड़कें ही सुरक्षित और खुशहाल जीवन की नींव हैं।


