दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले DND फ्लाइवे पर मरम्मत का कार्य शुरू हो रहा है. ऐसे में यहां करीब एक महीने तक काम चलेगा. इस दौरान दो लेन बंद की जाएंगी. इस रोड से रोजाना लाखों गाड़ियां गुजरती हैं. ऐसे में इस महीने में इस रोड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुबह और शाम के व्यस्त समय में मरम्मत का काम नहीं करने की सलाह दी गई है.

नॉर्मल दिनों में भी इस नोएडा से आने वाली गाड़ियों का दबाव इस रोड पर ज्यादा होता है. ऐसे में जब मरम्मत कार्य होगा तो लोगों को खासी परेशानी हो सकती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने सुबह और शाम के समय काम न करने की हिदायत दी है. सड़क की मरम्मत का काम नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (NTBCL) को सौंपा गया है. ये सड़क-सड़क जगह-जगह से टूट गई है. ऐसे में अब इसकी मरम्मत कर सड़क को एकदम नई जैसी बनाई जाएगी.
इस समय DND पर चलेगा मरम्मत कार्य
ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य करने वाली कंपनी को रविवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय दिया गया है. इसके बाद दोपहर में 12 से शाम 4 बजे तक रिसर्फेसिंग (पुरानी सड़क की ऊपरी सतह को सुधारना या नई परत बिछाना, ताकि सड़क फिर से चिकनी और मजबूत बन सके) का काम किया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेन रोड और लूप की रिसर्फेसिंग की जानी है.
रात के समय दो लेन, दोपहर में एक लेन बंद
अभी दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते पर ही मरम्मत का काम शुरू किया गया है. इस हिस्से का काम अगले 15 से 20 दिनों में पूरा होने की संभावना है. इसके बाद नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर काम शुरू किया जाएगा. कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह रात के समय दो लेन और दोपहर में एक लेन बंद रखकर काम करें, जिससे जाम की स्थिति को कंट्रोल किया जा सके.
मरम्मत कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें. इससे उन्हें भी जाम से नहीं जूझना पड़ेगा और DND पर भी गाड़ियों का दबाव कम होगा.














