जाजमऊ आगजनी प्रकरण: पक्ष का गवाह पलटा, बोला- जहां आग लगी वहां इरफान संग तीसरा भाई भी था; अब अरशद को भी फंसाया

Sanchar Now
3 Min Read

महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. कोर्ट में इरफान के पक्ष का गवाह अपने बयान से मुकर गया. शुक्रवार को कोर्ट सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले की सुनवाई कर रहा था. इरफान के वकील ने गवाह ऋषभ गुप्ता को गवाही के लिए कोर्ट में बुलाया. आखिरी समय में गवाह अपने बयान से पलट गया. बता दें कि शुरू से सपा विधायक इरफान और उनके भाई रिजवान पक्ष रखते चले आ रहे हैं कि दोनों घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे. जबकि कानपुर पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक दोनों की मौजूदगी और संलिप्तता में ही महिला के घर को आग के हवाले किया गया.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किल

गवाह ऋषभ गुप्ता ने पहले बयान में बताया था कि सिद्धनाथ मंदिर से वापस लौट रहा था और घटनास्थल से गुजरते हुए देखा कि घर में आग लगी हुई है और मौके पर कोई मौजूद नहीं था. उसने अपने फोन से 112 नंबर डायल कर आग लगने की जानकारी दी. दमकल कर्मियों के आने पर ऋषभ गुप्ता मौके से चला गया. शुक्रवार को कोर्ट में ऋषभ गुप्ता पहले बयान से पलटते हुए कहा कि घटनास्थल पर इरफान के छोटे भाई अरशद ने बुलाया था. दूसरे भाई रिजवान ने उसके फोन से 112 डायल पर आग लगने की सूचना दी.

पक्ष में गवाही देनेवाला शख्स बयान से पलटा

ऋषभ ने आगे कहा कि मौके पर इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी पहले से ही मौजूद थे. उसने अरशद, रिजवान और इरफान सोलंकी को जानने की बात कही. ऋषभ गुप्ता की गवाही ने सपा विधायक के पक्ष में मुकदमे को और कमजोर कर दिया है. आगजनी मामले की सुनवाई कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में लगभग अंतिम चरण में है. जल्द कोर्ट फैसला सुना सकता है. इरफान सोलंकी के वकील शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि अभियोजन पक्ष की गवाही के लिए लगातार समय मांगने से आशंकित कर दिया था. उन्होंने कहा कि आशंका को देखते हुए लिखित में अदालत को बताया था कि पुलिस गवाह को प्रभावित कर सकती है.

पढ़ें  गैंगस्टर-बलवा समेत कई धाराओं में 26 मुकदमे..., एक लाख का इनाम; दिल्ली से गिरफ्तार हुआ कानपुर का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर

आगजनी मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है 

मेरा शक सही साबित हुआ. डराने धमकाने, कंफ्यूज करने और गलत बयानी की आशंका सच साबित हुई. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि अदालत में बचाव पक्ष के गवाह ने इरफान, रिज़वान और अरशद सोलंकी की घटना के समय मौजूदगी को स्वीकार किया है. उसने स्पष्ट रूप से बताया कि रिज़वान ने ही गवाह ऋषभ  के मोबाइल से 112 पर घटना की सूचना दी थी. मामले में न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. दोनों पक्षों के वकीलों की आगे बहस भी होगी और जल्द मामले में फैसला आने की संभावना है.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment