ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के लिए जबरन स्क्रैप का ठेका हासिल करने वाले 25000 के इनामी बदमाश को एटीएस गोल चक्कर के पास से थाना बीटा दो व स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अमन शर्मा अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है और स्क्रैप माफिया की गाड़ी चलाने का कार्य करता है स्क्रैप की गाड़ी को चौराहे पर खड़ा कर स्क्रैप और सरिया के ट्रैकों को पास करने का कार्य करता था।
दरअसल, गौतम बुध नगर में पुलिस लक्ष्मी सिंह ने स्क्रैप माफिया के खिलाफ रवि काना और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि गिरोह का सरगना रवि काना अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि स्क्रैप माफिया रवि काना उर्फ रवि नागर उर्फ़ रविंद्र सिंह और उसके गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे में राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसर, राशिद अली, पहलाद व महकी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में अमन शर्मा फरार चल रहा था उस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। इस गिरफ्तारी के लिए थाना बीटा दो व स्वाट टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी।
थाना बीटा दो व स्वाट टीम ने एटीएस गोल चक्कर के पास से ₹25000 के इनामी अमन शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही गिरोह के मुख्य सरगना गैंगस्टर रवि काना अभी फरार चल रहा है। पुलिस रवि काना के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।