ग्रेटर नोएडा: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। इसी क्रम में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोनीश अंसारी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है।
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र की एवीजे हाइट्स सोसाइटी में स्थित जावेद हबीब सैलून में आरोपी काम करता था। वर्तमान में वह साकीपुर गांव में रह रहा था। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा। पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मोनीश अंसारी को जेल भेज दिया गया है।
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आरोपी मोनिश (19) पुत्र आरिफ निवासी ग्राम रसूलपुर थाना स्वार जिला रामपुर हाल निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर जो कि एवीजे हाइट्स में जावेद सैलून पर नौकरी करता है, को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।