दिल्ली में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा. अब दिल्ली के विश्वास नगर में एक छोटे बच्चे पर कुत्तों ने तब हमला कर दिया जब उसकी मां उसे कहीं लेकर जा रही थी. मां ने हिम्मत करके बच्चे को बचाया. इस दौरान कुछ और लोग मदद को आये तो एक कुत्ते को पीछे हटाया. तभी दूसरे कुत्ते ने हमला कर दिया. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी.
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मंगलवार को दो वर्ष के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। यह तब हुआ जब एक महिला अपने कुत्ते को गली में टहला रही थी, तभी कुत्ता बच्चे पर झपट्ट गया। pic.twitter.com/6phruETZnx
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 24, 2024
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों (Terror of Stray Dogs) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 1 साल में दिल्ली में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. 2023 के अगस्त महीने में वसंतकुंज में दो सगे भाइयों की मौत आवारा कुत्तों के काटने से हो गई थी. इस घटना के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया.
सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि कुत्ते काफी खतरनाक हो चुके हैं. दिल्ली के विश्वास नगर में महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने महिला की गोद से बच्चे को छीनने की कोशिश की. हालांकि, आस-पास के लोगों ने महिला और बच्चों को बचाया. ये सारा मामला सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो चुका है.