Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस की देर रात एक बाइक सवार लुटेरे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन, अवेध तमंचा और चोरी में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में लगाता चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिसरख पुलिस देर रात लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका। वह तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल घुमाकर चार मूर्ति गोल चक्कर की सर्विस रोड की तरह भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध के द्वारा सर्विस रोड पर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मोटरसाइकिल को रोककर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में लुटेरे बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान देर रात लुटेरे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस बदमाश के द्वारा चेन स्नेचिंग और ऑटो से सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। घायल लुटेरे बदमाश की पहचान जिला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के डोमा टिकरी गांव निवासी रवि के रूप में हुई है। जो वर्तमान में जिला गाजियाबाद के थाना विजयनगर में किराए पर रहता था और चेन स्नेचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवेध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक पीली धातु की चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयोग की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के दौरान जिले में की गई लूट की घटनाओं की जानकारी जुटाना में लगी हुई है।