पति-पत्नी के बीच झगड़े का फायदा कानपुर में एक दरोगा ने उठाया। जिस थाने में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज कराई, वहीं के दरोगा ने उससे नजदीकी बढ़ा लीं। पहले फोन पर बात की, फिर दोनों के बीच लंबी-लंबी चैटिंग होने लगी। पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने दरोगा पर आरोप लगाया है कि वह उसे डरा धमकाकर उसकी पत्नी से पर्सनल व्हाट्सएप चैट पर अश्लील बातें कर रहा है। वहीं, उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं नहीं हो रही है।
दरोगा और अपनी पत्नी के बीच हुए व्हाट्सएप चैट के दर्जनों पेज प्रिंट कराकर युवक पुलिस कार्यालय पहुंचा और सीपी से उसे बचाने की गुहार लगाई। पति का आरोप है दरोगा के कहने पर ही पत्नी ने उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
दरोगा की फोटो लेकर शिकायत करने पहुंचा पति
रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सैफ, एक दरोगा की फोटो हाथ में लेकर शिकायत करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा, लेकिन वहां किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी जिससे वह काफी नाराज हो गया। उसने मीडिया से बात करते हुए बताया, मेरी पत्नी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहती है वहीं, कुछ समय पहले मेरा पत्नी से कुछ बातों को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी के बाद से ही ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार डरा धमका रहे हैं और पत्नी से पर्सनल व्हाट्सएप चैट पर तरह-तरह की अश्लील की बातें कर रहे हैं।
उसने बताया कि दरोगा पत्नी के करीब आते चले जा रहे हैं और उसके ऊपर लगातार दहेज मांगने समेत कई मुकदमे लगवा दिए हैं। इसी के साथ दरोग कई अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित युवक का कहना है कि दरोगा से उसकी पत्नी की नजदीकियां उसके रिश्ते को बिगाड़ रही है।
पति ने दिखाई व्हाट्सएप चैट
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने पत्नी और दरोगा के बीच आपत्तिजनक चैट के 100 पेज के प्रार्थना पत्र पुलिस आयुक्त कार्यालय में अधिकारी को दिया है। चैट में ज्यादातर बातें मोहब्बत वाली हैं। एक चैट में दरोगा लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कह रहा था। जिस पर उसकी पत्नी कह रही थी कि मेरे पति को पहले जेल भिजवा दो। केस में जल्द चार्जशीट दाखिल कर दीजिए। दरोगा ने उसकी इन सभी बातों पर सहमति भी जताई। युवक ने बताया कि दरोगा कहते हैं इधर-उधर जहां शिकायतें लेकर जा रहे हो कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी। बहुत ज्यादा से ज्यादा तू मेरा ट्रांसफर करवा सकता है।
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र ले लिया गया है। मामले की जांच कर रिपोर्ट चीन दिन के भीतर मांगी गई है। वहीं, कर्नलगंज थाने में तैनात थाना प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर दरोगा सुनील कुमार को नोटिस भेज पूछताछ के लिए तलब किया गया है।