ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में सभी गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ अचानक हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे सुरक्षा तथा यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। देविका गोल्ड होम्स में प्रारंभ से ही काफी अवस्थाओं चली आ रही थी वही अब ये समस्याए ओर बढ़ गयी है। सोसाइटी में बिल्डर की तरफ से मेंटेनेंस व सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और सुरक्षा के लिए जो सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए थे उन्होंने कई महीनों का वेतन बकाया होने के चलते बृहस्पतिवार को हड़ताल सुरु कर दी है जिससे सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देविका होम्स गोल्ड सोसाइटी में लगभग 600 फ्लेट हैं जिनमें 25 सौ लोग यहां पर रह रहे हैं। सभी लोग यहां पर मेंटेनेंस शुल्क दे रहे हैं उसके बाद भी उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता यहां पर सफाई, पार्किंग व सुरक्षा को लेकर कोई भी सुविधाएं बिल्डर की तरफ से नहीं दी गई है। इसके साथ ही यहां पर फायर सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है।
देविका होल्ड होम्स सोसाइटी में रहने वाले दीपक दुबे ने बताया कि सोसाइटी की सुरक्षा अब राम भरोसे है यहां पर बृहस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों ने वेतन न मिलने के चलते हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब ढाई हजार लोग इस समय सोसाइटी में रहता है। सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और थोड़ी बहुत जो सुरक्षा व्यवस्था चल रही थी सुरक्षा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से वह भी खत्म हो गई। अब कोई भी सुरक्षाकर्मी सोसाइटी में नहीं है संबंधित विभाग संज्ञान लेकर बिल्डर पर उचित कार्यवाही करें और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएं। वही सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उन्हें लगभग पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उन्होंने बस पति वार को हड़ताल शुरू कर दी।
इसके साथ ही दीपक दुबे ने बताया उन्हें पिछले 3 वर्ष से अधिक समय सोसाइटी में रहते हुए हो गया है बिल्डर ने हम लोगों को मकान तो दे दिया है लेकिन कोई सुविधाओ के नाम पर कुछ नही है। जबकी यहाँ रहने वाले सभी लोग नियमित मेंटेनेंस दे रहे हैं अगर किसी निवासी का मेंटीनेंस लेट होता है तो वह उन पर 10% ब्याज भी लगता है। लेकिन इसके बाद भी बिल्डर लोगो को कोई सुविधा नहीं दे रहा है। यहा पर न तो पार्किंग की सुविधा नहीं है ओर क्लब हाउस में सिर्फ सिलन है लाइट व एसी नहीं है। सोसायटी की कई जगह से बाउंड्री वॉल टूटी है जिससे आवारा कुत्ते रात में हम लोगों के ऊपरी तल तक चले जाते हैं और सामान बिखरा देते हैं साथ ही काटने का भी भय बना हुआ है जिसके चलते बच्चे सहित सभी लोग असुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि सोसायटी में कई चोरी की घटना भी हो चुके हैं क्योंकि कैमरे नहीं लगे हुए हैं और सुरक्षा गार्ड किसी भी टॉवर में नहीं है केवल मेन गेट पर एक दो गार्ड रात में रहते हैं और आज ब्रहस्पतिवार को गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ हड़ताल पर चला गया। एकदम जरजर हाल में भगवान भरोसे देविका सोसाइटी है। बिल्डर से कई बार मामले की शिकायत की गई है लेकिन उसकी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में बिना सुविधाओं व सुरक्षा के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है।