पढ़ने की उम्र में चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। 19 वर्षीय अलीबाग उर्फ समीर कालाढूंगी रोड से चंदन का एक पेड़ काटकर ले गया था। शिकायत पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा गया है।
मूल रूप से भीमताल निवासी हरीश चंद्र बेलवाल का शहर के कालाढूंगी मार्ग पर फर्नीचर का व्यवसाय है। बेलवाल ने एक अक्तूबर को कोतवाली में शिकायत की। बताया कि उनके प्रतिष्ठान परिसर से किसी ने चंदन का पेड़ काट लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के लिए हीरानगर चौकी प्रभारी एसआई विजय कुमार की टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी की पहचान कर बृहस्पतिवार को जलालशाह की मजार के पीछे खाली मैदान में रेल की पटरी के पास अलीबाग को गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुए पेड़ के दो गिल्ट और लकड़ी का एक टुकड़ा उससे बरामद हुआ।
अलीबाग मूल रूप से मध्य प्रदेश के कटनी जिले का रहने वाला है। एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मध्य प्रदेश से यहां आने की वजह, समय, परिवार आदि का पता लगाया जाएगा।