संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी की लिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस हाई राइज सोसाइटी में लगी लिफ्ट के पैनल को एक युवक ने मुक्का मार कर तोड़ दिया। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की दबंगई दिखाते हुए वीडियो कैद हो गई। जिसके बाद लोगों ने वीडियो वायरल करते हुए पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। हालांकि पुलिस को अभी लिखित में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी में एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए लिफ्ट के पैनल और बटनो पर मुक्का मार कर तोड़ दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र का है वायरल वीडियो @noidapolice pic.twitter.com/hU694GRvc0
— Sanchar News (@sancharnewsIn) May 29, 2023
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टावर बी-17 में लिफ्ट में घुसे एक युवक ने लिफ्ट के पैनल में जोरदार मुक्का मार कर बटन को तोड़ दिया। युवक की यह करतूत लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक लिफ्ट में जा रहे हैं और जब लिफ्ट रुकने के बाद अंत में एक युवक लिफ्ट से उतरता है तो वह लिफ्ट के बटन पर लगातार दो बार जोरदार मुक्का मारता है और उसके बटनो व पैनल को तोड़ देता है। इस दौरान लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की है पूरी दबंगई दिखाते हुए करतूत कैद हो गई। बताया जा रहा है कि युवक इसी सोसाइटी में किराए पर रहता है हालांकि कुछ लोग दावा यह भी कर रहे हैं कि युवक ने इस घटना को शराब के नशे में अंजाम दिया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद आसपास व सोसाइटी के लोगों ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा है कि हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट को नुकसान पहुंचाना बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
वायरल वीडियो में युवक के द्वारा लिफ्ट के पैनल और बटनो को तोड़ने के वीडियो के वायरल होने के बाद सोसाइटी के लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लेकिन यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया कि युवक ने इस घटना को किस लिए अंजाम दिया। आखिर युवक ने लिफ्ट के पैनल और बटनों को किस लिए तोड़ दिया। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे है।