मेरठ। शहर की पॉश कॉलोनी राधा गार्डन सी ब्लॉक में बुधवार दोपहर चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक अरविंद वर्मा पत्नी संग बेटे के पास जर्मनी गए हुए थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरी का पता चला।
जर्मनी गए अरविंद वर्मा ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। वह रोज ऑनलाइन इन कैमरे की फुटेज चेक करते थे। फुटेज में दिखाई दिया कि बुधवार दोपहर दो बजे दो युवक बाउंड्री वाल पर चढ़कर अंदर कूदे।
उन्होंने घर के मेन गेट का लॉक तोड़ा। कीमती सामान थैले में रखा। कमरे के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोरी करते साफ दिखाई दिए। आधा घंटे तक चोरों ने घर को आराम से खंगाला ओर दीवार फांदकर फरार हो गए।
अरविंद ने तत्काल फोन से पड़ोसी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। पड़ोसी की तहरीर पर गंगानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली। इसमें नजर आ रहे दोनों युवक कम उम्र के हैं।
एक युवक कैप लगाए हुए है। पुलिस फुटेज से दोनों युवक की पहचान का प्रयास कर रही है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फुटेज से पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
फायरिंग करने वाले आरोपी को टीपीनगर पुलिस ने पकड़ा
परतापुर में तमंचे से फायर करने वाले आरोपित को टीपीनगर पुलिस ने दबोच लिया है। उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है।
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि कप्तान की तरफ से चलाए अभियान के तहत टीपीनगर पुलिस ने शादाब उर्फ जनता पुत्र हसमुद्दीन निवासी ग्राम सुन्दरा पुटठा को दबोच लिया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए।
जांच में सामने आया कि परतापुर में भी आरोपित 10 जून को फायरिंग की घटना कर चुका है। उसके खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।