इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 पॉइंट्स टेबल में भारत को तगड़ा झटका लगा है. ‘क्रिकेट का मक्का‘ कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 22 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है.
पांचवें और आखिरी दिन चायकाल के बाद दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर जडेजा अर्धशतक पूरा करने के बाद क्रीज पर थे और उस समय भारत का स्कोर 9 विकेट पर 163 रन था तथा उसे जीत के लिए अब सिर्फ 30 रन और बनाने थे. लेकिन चायकाल के बाद भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीत लिया. जडेजा अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 181 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
लॉर्ड्स में हार के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है. वहीं, जीत के बाद इंग्लैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
इंग्लैंड और श्रीलंका पॉइंट्स प्रतिशत में बराबरी पर है. WTC Points Table 2025-27 में अब तक तीन टीमें, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेली हैं और इसलिए वे रैंकिंग में नहीं हैं.
WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में भारत को तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। उनके खाते में 12 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 33.33 का है. वहीं, इंग्लैंड के तीन मैचों में दो जीत के साथ 24 अंक हो गए हैं और उसका अंक प्रतिशत 66.67 का हो गया.
ऑस्ट्रेलिया अभी टॉप पर है जिसने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. उसके खाते में 24 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100 का है. श्रीलंका 16 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है.