सुपरस्टार सलमान खान के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। सलमान खान के भाई और फिल्ममेकर अरबाज खान पापा बन गए हैं। अरबाज खान की पत्नी शुरा खान ने आज ही एक बेटी को जन्म दिया, जिससे पूरे खान परिवार में जश्न का माहौल है। शुरा खान को 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज यानी 5 अक्टूबर को उनके मां बनने की खुशखबरी सामने आई है। इस गुड न्यूज के बाद से ही कपल को सोशल मीडिया यूजर बधाई दे रहे हैं।

शुरा और अरबाज खान बने मम्मी-पापा
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने भी एक पोस्ट के जरिए बताया कि शुरा खान मम्मी और अरबाज खान पापा बन गए हैं। इस पोस्ट में लिखा है- ‘अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया है। और पूरा खान परिवार इस नन्ही परी से बेहद खुश है।’
शुरा का बेबी शावर
हाल ही में खान फैमिली ने शुरा के लिए बेबी शावर रखा था, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। सलमान खान भी भाई की खुशी में शामिल होने को पहुंचे। इस दौरान शुरा और अरबाज खान येलो कलर में ट्विनिंग करते दिखे। वहीं 4 अक्टूबर को कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें अरबाज और शुरा को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में एंटर करते देखा गया। इसके कुछ घंटों बाद लगातार फैमिली मेंबर्स का आना-जाना शुरू हो गया और अब खबर है कि शुरा खान मम्मी और अरबाज खान पापा बन गए हैं।
अरबाज खान और शुरा खान की शादी
बता दें, अरबाज खान और शुरा खान 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी साझा की। अब शादी को दो साल होने वाले हैं और कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत भी कर लिया है।
अरबाज के बेटे अरहान भी पहुंचे अस्पताल
शुरा के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद अस्पताल के कई वीडियो सामने आए, जिनमें लगातार खान फैमिली के सदस्य आते-जाते नजर आए। अरबाज खान के बेटे अरहान को भी अस्पताल के बाहर देखा गया। इससे पहले अरहान, शुरा के बेबी शावर में भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पैप्स को पोज भी दिए।