संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के कई थानों के परिसीमन को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। थाने के एरिया के गलत परिसीमन के कारण लोगों को संबंधित थाने तक शिकायत लेकर जाने में दिक्कत होती है। ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने कई बार थानों के गलत परिसीमन को लेकर शिकायत भी की हैं। अब जल्द ही कई थानों के परिसीमन को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी। जो लोगो की सुविधा के अनुसार रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर थानों का दोबारा से परिसीमन किया जाएगा ताकि शिकायतकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के कई थानों का परिसीमन विवाद का विषय बन जाता है। अपराध के कार्यक्षेत्र को लेकर भी पीड़ितों को न्याय व कानूनी सहायता के लिए थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं। थानों के परिसीमन को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है इसके बाद इन थानों का दोबारा से परिसीमन किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कई थानों के क्षेत्र को लेकर अभी भी लोगों को कई तरह की परेशानियां हैं। उनके परिसीमन में दिक्कत होने के कारण शिकायतकर्ता को कानूनी सहायता मिलने में परेशानी होती है। इन थानों के गलत परिसीमन के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जो इन थानों के परिसीमन को लेकर एक सर्वे करेंगे और उसके बाद इन थानों का नई सिरे से परिसीमन किया जाएगा। ताकि पीड़ित को संबंधित थाने में शिकायत करने व कानूनी सहायता में कोई दिक्कत नहीं हो। परिसीमन सही होने से लोगों को जल्द न्याय मिलने में सुविधा होगी।
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी, बिसरख व सूरजपुर सहित कई थानों के परिसीमन को लेकर अभी भी लोगों को दिक्कत होती है। जल्द ही इन दिक्कतों का समाधान करने के लिए कमेटी जांच करेगी और लोगों की सुविधा के अनुसार इन थानों का नई सिरे से परिसीमन किया जाएगा। जिससे उस क्षेत्र के लोगों को कानूनी में कोई दिक्कत ना हो और आसानी से सहायता प्राप्त हो सके।
ग्रेटर नोएडा में कई थानों का पूर्व में हो चुका है परिसीमन
इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में कई थानों के परिसीमन में बदलाव किया गया है। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो में स्थित थाने का नाम कासना थाना था। वही कासना कस्बे में स्थित थाने का नाम ग्रेटर नोएडा थाना था। जिसको लेकर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद लोगो ने शिकायत करते हुए नए सिरे से परिसीमन व थानों के नाम मे बदलाव की शिकायत की। पुलिस कमिश्नरेट आने के बाद थाना बीटा दो में बने थाने का नाम अब थाना बीटा दो कर दिया गया है वही कासना कस्बे में बने हुए थाने का नाम अब कासना थाना कर दिया गया है। वही इन दोनों थानों के कुछ क्षेत्र के परिसीमन में भी बदलाव किया गया है। जिससे लोगों को अब कोई गलतफहमी नही होती है और उन्हें जल्द कानूनी सहायता मिल जाती है।