इन 18 क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास, जानिए नाम और किस वजह से कहा क्रिकेट को अलविदा

Sanchar Now
3 Min Read

नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया. पुजारा भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाते थे. उन्होंने कई बार अपनी शानदार बैटिंग से टीम इंडिया को जीत दिलाई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विदेश में कई गेंदें अपने शरीर पार खाईं, उन्हें कई चोटें लगीं, फिर भी वह एक छोर पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे. सौराष्ट्र से आने वाले पुजारा इस साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 18वें क्रिकेटर हैं. इससे पहले 17 क्रिकेटर पिछले 8 महीनों में क्रिकेट के किसी ना किसी फॉर्मेट को अलविदा कहा है. साल 2025 में क्रिकेट फैंस को कई बार झटके पर झटका लगा, जब उनके हीरो इस खेल को छोड़कर चले गए.

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और हेनरिक क्लासेन का नाम हैरान करने वाला रहा.जिन्होंने बेहद कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए कई मैच जिताए वहीं क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिमटेड ओवर के मैच विनर विकेटकीपर बल्लेबाज थे.न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, भारत के तेज गेंदबाज वरुण एरोन, अफगानिस्तान के शापूर जादरान, भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने, भारत के स्पिनर पीयूष चावला और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया.

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने टेस्ट को कहा बाय बाय

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कई खिलाड़ियों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. भारतीय टीम इन दोनों के बगैर इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी जहां टीम इंडिया ने सीरीज को ड्रॉ कराने में सफलता पाई. इस साल टेस्ट को छोड़ने वालों में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं.

पढ़ें  'तुम खबर ले रहे हो कि डरा रहे हो', पत्रकार के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

स्टोइिनस से लेकर स्मिथ तक… इस साल वनडे को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. इस साल को गुजरने में अभी चार महीने का समय बाकी है. इस दौरान और कई खिलाड़ी क्रिकेट को छोड़ सकते हैं. जिन खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला किया है, आने वाले समय में उनकी जगह को भरना आसान नहीं होगा.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment