नई दिल्ली। आमिर खान और उनके भाई फैसल खान का नाम अक्सर चर्चा में बना रहता है। कई मौके पर फैसल आमिर और अपनी फैमिली पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान भी ऐसा ही कुछ खुलासा किया और बताया के आमिर ने उनको एक साल तक के लिए कमरे में बंद रखा था।
इसके बाद मनोरंजन जगत में सनसनी मच गई है कि आखिर क्या सच में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने भाई के साथ ऐसा बर्ताव किया। इस मामले को लेकर अब आमिर खान के परिवार के तरफ से सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट नोट शेयर किया गया है, जिसमें मामले की कट टू कट सच्चाई का हवाला दिया गया है। आइए उनके इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
आमिर खान की फैमिली का बयान
फैसल खान की तरफ से लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए उनकी फैमिली की तरफ से एक लबां-चौंड़ा नोट शेयर कर बयान दिया है, जिसमें लिखा है- परिवार की तरफ से पूरा स्टेटमेंट जारी किया जा रहा है, मीडिया से विनम्र अनुरोध है कि थोड़ी सुहानभूति दिखाए।
फैसल की तरफ से अपनी माँ जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निकहत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में जिस तरह से अपमानजनक और भ्रामक बातें की हैं, उससे दिल को काफी ठेस पहुंची है।चूंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, इसलिए हमें अपने इरादे स्पष्ट करने और एक परिवार के रूप में एकजुट होकर मामले पर राय रखना जरूरी है।
उनके लेकर जो भी फैसला लिया गया था वो पूरे परिवार की सहमति और डॉक्टरों की सलाह पर लिया गया था। हमनें इस दर्दनाक और मुश्किल वक्त में मीडिया से बातचीत करना और पब्लिकली कुछ भी शेयर करने से परहेज रखा गया।
परिवार के सभी सदस्यों ने रखी राय
फैसल खान के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का जवाब देने के लिए आमिर खान के पूरे खानदान का हर एक शख्स आगे आया है और उन्होंने इस बयान में अपनी सहमति रखी है, जो परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से दी गई है। इनमें रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान, पाब्लो खान के नाम शामिल हैं।