रील और शॉर्ट वीडियोज़ (Social Media Reels Videos) का ऐसा क्रेज चला है कि लोग जगह देखते ही रील बनाना शुरू कर देते हैं. आज कल चलती कार का सन रूफ खोलकर रील बनाने का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है. लोगों पर रील बनाने का भूत इस कदर सवार है कि लोग अपनी जान जोखिम में भी डालकर रील बना रहे हैं. स्टंटबाजी और रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं. इस बीच गाजियाबाद से रील बनाने के चक्कर में बात हिंसा तक पहुंच गई.
यूपी के गाजियाबाद में चलती गाड़ी पर रील बना रहे लड़कों ने वीडियो शूट करने पर कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी. लड़के चलती गाड़ी का सनरूफ खोलकर Reel बना रहे थे. तभी वहीं से गुज़र रहे एक कैब ड्राइवर ने इन लड़कों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनता देख इन लड़कों ने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर रोककर डंडों से जमकर पीटने लगे. और डंडे से सिर फोड़ दिया. आरोपी फरार हो गए. लेकिन विडंबना देखिए किसी ने पिटाई की घटना का वीडियो भी बना लिया. जो काफी वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
मामला शनिवार, 13 जुलाई की देर रात इंदिरापुरम थाना इलाके की है. औरैया निवासी अभय चौहान रात 12.40 बजे अर्टिगा कैब लेकर गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर-62 जा रहे थे. गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-24 स्थित CISF मोड़ के पास आगे चल रही एक कार में चार-पांच लड़के सनरूफ खोलकर Reel बना रहे थे. और हुड़दंग कर रहे थे. ये देख अभय चौहान ने उनकी मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी.
लड़कों ने अभय को ऐसा करते हुए देख लिया. जिसके बाद आरोपियों ने ओवरटेक करके कैब रुकवा ली. ड्राइवर अभय को नीचे उतारकर लाठी-डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी. लड़को ने अभय का सिर वार कर दिया जिसे उनका सिर फूट गया और खून बहने लगा. आरोपियों ने डंडे मारकर कैब के शीशे भी तोड़ दिए. और कार की चाबी लेकर भाग गए.
पुलिस ने कराया भर्ती
मारपीट की सूचना पर इंदिरापुरम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल कैब ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में अभय के रिश्तेदार विशाल उर्फ नारायण प्रताप ने थाना इंदिरापुरम में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर आरोपियों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.