ग्रेटर नोएडा। जिले में ट्रांसफार्मर चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं चोरों ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव बादलपुर के ट्रांसफार्मर को भी चोरी कर लिया। इस दौरान चोर 200 केवी का ट्रांसफार्मर चुरा कर ले गए जिसके बाद सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
दरअसल, बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव बादलपुर में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना हुई। जिसमें चोरों ने बादलपुर गांव के पास से 200 केवी के बिजली के ट्रांसफार्मर को चुरा लिया। गांव के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया और चोर ट्रांसफार्मर को चुराकर ले गई ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद बादलपुर गांव में सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया इस दौरान गांव के पास रखे करीब 200 केवी के ट्रांसफार्मर को चोर चुरा कर ले गए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
जिले में लगातार ट्रांसफार्मर चोरी होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं इससे पहले भी कई गांव में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना हुई है। ताजा मामला दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव का है जहां पर रात में चोरों ने लाइट की सप्लाई हो रही लाइन से ट्रांसफार्मर को चोरी कर लिया जिसके बाद गांव की आपूर्ति ठप हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है।