34 साल के टॉम ब्रूस ने अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को छोड़कर स्कॉटलैंड से खेलने का फैसला किया है। वह अगस्त महीने के अंत में स्कॉटलैंड की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम 27 अगस्त से शुरू हो रही कनाडा चरण में क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 में हिस्सा लेगी। ब्रूस के पिता स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में जन्मे थे। इसी कारण से ब्रूस स्कॉटलैंड के लिए खेलने के लिए योग्य हो पाए हैं।
टॉम ब्रूस ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेले 17 T20I मैच
टॉम ब्रूस ने साल 2014 से न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम के लिए खेलना शुरू किया था और अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने कीवी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी मैच साल 2020 में खेला था। उन्होंने कीवी टीम के लिए 17 T20I मैचों में कुल 279 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान 59 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा।
टॉम ब्रूस ने कही ये बात
टॉम ब्रूस ने कहा कि मेरे परिवार में स्कॉटिश टीम का एक लंबा इतिहास रहा है। मुझे पता है कि उन्हें इस पर गर्व होगा कि मैं स्कॉटलैंड के लिए खेलूंगा। पांच साल पहले मुझे न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेलने का सौभाग्य मिला था। अब मैं वर्ल्ड स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखना चाहता हूं और स्कॉटलैंड की टीम की मदद करना चाहता हूं। मैं 2016 में कुछ समय के लिए इस टीम के साथ जुड़ा था और वह अच्छा अनुभव रहा था। मैंने स्कॉटलैंड के कई मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है।
टॉम ब्रूस ने 2015-16 के सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 140.25 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था। इस दमदार प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में जगह मिली थी। वह हाल ही में प्रोविडेंस, गुयाना में ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेले थे। स्कॉटलैंड पुरुष टीम के मुख्य कोच डग वॉटसन ने कहा कि मैं टॉम के इस ग्रुप में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह न सिर्फ एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, बल्कि उनके पास अपार अनुभव भी है।